Chhattisgarh

बैटरी कार सेवा के खिलाफ रायपुर स्टेशन पर कुलियों का विरोध

Share

रायपुर रेलवे स्टेशन में बैटरी ऑपरेटेड कार (बैटरी चलित वाहन) सेवा के खिलाफ लाइसेंसी पोर्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया। कुलियों ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर स्टेशन परिसर में जमकर प्रदर्शन किया और रेलवे प्रशासन के सामने अपनी आपत्ति दर्ज कराई। उनका कहना है कि इस नई सुविधा से उनके पारंपरिक रोजगार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, जिससे उनकी आजीविका संकट में आ गई है। प्रदर्शन के बाद कुलियों के प्रतिनिधिमंडल ने रायपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार त्रिवेदी से मुलाकात की और बैटरी ऑपरेटेड कार सेवा को बंद करने की मांग रखी। दूसरी ओर, रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह सेवा आम यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू की गई है और इसे बंद नहीं किया जा सकता। रेलवे का उद्देश्य यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराना है, ताकि उनकी यात्रा सुगम और आरामदायक हो।

You said:
GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button