ChhattisgarhMiscellaneous

3 घंटे इंतजार के बाद भी मुलाकात न होने पर खाली कुर्सी पर बुके रख वापस लौटे मंत्री के सोसाइटी वाले

Share

रायपुर। हाल ही में राज्य शासन में मंत्री बनाये गए मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने अपनी ही सोसाइटी के रहवासी और सीनियर सिटीजन को लंबा इंतजार कराया। इससे परेशान होकर सोसाइटी के लोगों ने उनसे मिलना मुनासिब नहीं समझा और बगैर मुलाकात किये लौट आये ।
कैपिटल होम्स में मंत्री खुशवंत साहेब से प्रदेशभर के लोगों का मिलने का तांता लगा है । उनके निज निवास पर आए दिन उनके चाहने वालों की भीड़ उमड़ती है । ऐसे में उन्ही की सोसाइटी के रहवासी भी रविवार को बड़ी उम्मीदों के साथ मंत्री खुशवंत साहेब से मुलाकात करने पहुंचे थे । उनके पीए ने 28 सितंबर की सुबह 10 बजे का समय भी दिया था । लेकिन तीन घंटे के लंबे इंतजार के बाद भी मंत्री साहेब से मुलाकात नहीं हो पाई। इससे परेशान होकरउनके कॉलोनी के रहवासियों ने मंत्री जी की खाली कुर्सी पर एक बुके रखकर अपनी निराशा व्यक्त की और चुपचाप वापस लौट गए ।इससे मंत्री खुशवंत साहेब की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न लगा दिया है। गौरतलब है कि कैपिटल होम्स के निवासियों में कई सीनियर सिटीजन भी शामिल थे, जो उनके निज निवास के सामने सुबह पौने दस बजे से ही मौजूद थे। उन्होंने अपनी सोसाइटी से जुड़ी सुरक्षा सहित दूसरी बुनियादी समस्याओं पर चर्चा करने के लिए समय माँगा था।
लेकिन दोपहर पौने एक बजे तक मंत्री का इंतजार करते रहे। आखिरकार उनकी मंत्री जी से मुलाकात नहीं होनी थी सो नहीं हो पाई।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button