ChhattisgarhMiscellaneous

छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज और लायंस क्लब का दान महाकुंभ 3 अक्टूबर को

Share

रायपुर। छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज द्वारा 3 अक्टूबर को दान महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम होटल उत्सव पैलेस, तेलीबांधा थाना के पास दोपहर 12:00 से 3:00 बजे तक आयोजित होगा। इस महाकुंभ का उद्देश्य पंजाब बाढ पीड़ितों तथा जरूरतमंद लोगों तक सहयोग पहुँचाना है।
लायंस क्लब रायपुर कैपिटल की अध्यक्ष लायन कनीज़ सिद्दीकी, सचिव लायन अमरजीत कौर ढल्ला, कोषाध्यक्ष लायन भोजराज साहू और सदस्यो ने छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज को दैनिक उपयोग का सामान और कपड़ा प्रदान करने की बात कही गई थी| जिसे समाज ने स्वीकार कर लिया है|
छत्तीसगढ सिक्ख समाज ने राजधानीवासियों से अपील की है कि वे भी अपने घरों में रखे अतिरिक्त कपड़े,कंबल, प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तके, साहित्यिक पुस्तकें, ज्ञानवर्धक पुस्तकें और उनके उपयोग में ना आने वाले हर तरह के अच्छे घरेलू सामान का दान करें और इस पुनीत कार्य मे सहभागी बनें।
छत्तीसगढ़ सिख समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह सिंघोत्रा ने दानदाताओं से अपील की है कि वे दान में दिए जाने वाले कपड़े साफ धुले हुए हों, प्रेस करके पैकिंग में लाए जाएं ताकि जरूरतमंद उनका उपयोग कर सकें।कृपया ध्यान रहे कि सभी तरह का घरेलू सामान जिसे दान में देना हो वह टूटा-फूटा या गंदा न हो। गंदे, फटे और खुले कपड़ों का ढेर लेकर ना आएं।
दान महाकुंभ में नकद राशि का भी दे सकते हैं| दान करने वाले सभी दानवीर सहयोगी संस्थाओं, महिलाओं, पुरुषों को छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह सिंघोत्रा ने कहा कि यह आयोजन केवल दान का ही नहीं बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी और मानवता की भावना को आगे बढ़ाने का अभियान है। दान में प्राप्त सभी कपड़ों एवं वस्तुओं को बाढ पीड़ित जरूरतमंद लोगों को वितरित किया जाएगा |

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button