हृदय रोग से बचाव पर MAIC कॉलेज में विशेषज्ञों का सत्र, मुफ्त में हुई स्वास्थ्य जांच

रायपुर। विश्व हार्ट दिवस के अवसर पर मैक कॉलेज (MAIC) में रामकृष्ण केयर हाॅस्पीटल और ASG EYE हाॅस्पीटल के द्वारा एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. विनोद आहूजा ने विद्यार्थियों और स्टाफ को हृदय स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में उन्होंने हृदय रोग के लक्षण, कारण, रोकथाम एवं जीवनशैली में सुधार के उपायों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि तनाव, अनुचित खानपान, शारीरिक निष्क्रियता और नशे की आदतें हृदय संबंधी बीमारियों के मुख्य कारण बनते जा रहे हैं। उन्होंने उपस्थित जनों को समय पर जांच करवाने, नियमित व्यायाम करने और संतुलित आहार अपनाने की सलाह दी।
कार्यक्रम का सफल आयोजन काॅलेज के चेयरमेन श्री रमेश अग्रवाल, पूर्व चेयरमेन राजेश अग्रवाल एवं सचिव सरिता अग्रवाल , प्राचार्य डाॅ. जासमीन जोशी, उप-प्रचार्य डाॅ. श्वेता तिवारी एवं एडमिनिस्ट्रेटर शिवांगी मिश्रा के मार्गदर्शन में किया गया। कॉलेज के चेयरमैन रमेश अग्रवाल पूरे कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप से उपस्थित रहें।

इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ. जास्मीन जोशी ने कहा,“हमारे छात्रों और स्टाफ को शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से स्वस्थ बनाना ही हमारी प्राथमिकता है। इस तरह के जागरूकता सत्र उन्हें स्वयं का और अपने आसपास के लोगों का ध्यान रखने के लिए प्रेरित करते हैं।”
कार्यक्रम में छात्रों और स्टाफ ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। अंत में हृदय रोगों से बचाव के लिए कुछ आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण भी निःशुल्क किए गए, ईसीजी, आहार विशेषज्ञ, शुगर, बीपी परीक्षण, नेत्र परीक्षण, सीबीसी, आरएफटी, एलएफटी, किडनी फंक्शन, थायरॉइड, एचबीए1सी की जांच कराया।
हृदय स्वास्थ्य पर विशेषज्ञ व्याख्यान हेतु मुख्य रूप से डाॅ. विनोद आहूजा, डाॅ. संतोष चावला, डाॅ. कल्पना दास, डाॅ. गंगा, डाॅ. भूषण, डाॅ. विकास, डाॅ. सोहेल, डाॅ. श्रुति, डाॅ. कुणाल, डाॅ. दुर्गावती, डाॅ. कोपल, डाॅ. साजिया उपस्थित थे।
कार्यक्रम का सफल आयोजन मैक रोवर रेंजर टीम के इंचार्ज अभिजीत चक्रवर्ती, डाॅ. डिग्रीलाल पटेल, गोपीराम सोनकर के निर्देशन में हुआ।
