ChhattisgarhCrime

भाजपा राज में राज्य की 5 लाख गाय गायब, भूख, एक्सीडेंट और जहरीली चीजों के सेवन से….

Share

रायपुर। राज्य में गायों की मौत और तस्करी को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रेस कांफ्रेंस कर राज्य की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस इसको लेकर बड़ा प्रदर्शन करने का फैसला किया है।
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि राज्य से 5 लाख गायें गायब हो गई हैं। सरकार को बताना चाहिए की गाये कहाँ गई।
उन्होंने कहा कि राज्य में पिछले 2 सालों से गायों की तस्करी बढ़ गई है। इसमें भाजपा के लोग शामिल हो सकते हैं। गौ रक्षक संगठनों की भूमिका भी संदिग्ध है, और वे गायों की तस्करी रोकने में विफल रहे हैं। उन्होंने कहा भाजपा गौ माता के नाम पर राजनीति करती है, लेकिन गायों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाती। गौवंशों की सुरक्षा के लिए भाजपा ने क्या कदम उठाए ? कहां गए बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद? उन्होंने कहा कि सरकार के संरक्षण में गौ तस्करी हो रही है। भाजपा के नेताओं को गांवों में जाकर देखना चाहिए। गौ तस्करी को लेकर भाजपा को जवाब देना चाहिए। कांग्रेस सरकार के वक्त 10 हजार गौठानों को भाजपा ने बंद कराया था, उसे वापस से शुरू करें।
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बताया कि समोदा में 40 गायों की मौत की जांच के लिए कांग्रेस ने कमेटी तैयारी की है। गांव में पिछले 3 दिनों में 40 गायों की मौत हुई है। इसके अलावा खरोरा और गुल्लू में भी गौवंशों की भूख से मौत हुई है। उन्होंने दावा किया कि पौने दो साल में ढाई हजार से अधिक गायों की भूख, एक्सीडेंट और जहरीली चीजों के सेवन से मौत हुई है।
इस मामले में भाजपा ने कांग्रेस पर गायों की मौत पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। भाजपा का दावा है कि गायों की मौत के कारणों की जांच की जा रही है, और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button