ChhattisgarhCrime

भाषा ऐप के जरिये महिलाओं से ठगी करने वाला नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार

Share

दिल्ली पुलिस ने हाल ही में एक बड़े साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़ किया है, जिसमें पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर से एक 29 वर्षीय नाइजीरियाई नागरिक स्टीफन उर्फ के सी डोमिनिक को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने एक भाषा एक्सचेंज ऐप का इस्तेमाल कर देशभर की 100 से अधिक अकेली महिलाओं को ठगी का शिकार बनाया। वह खुद को यूके में रहने वाला एक कोरियाई ज्वेलरी बिजनेसमैन “डक यंग” बताता था और महिलाओं से भावनात्मक संबंध बनाकर उनका भरोसा जीतता था। इसके बाद वह इमिग्रेशन या एयरपोर्ट पर फंसे होने का बहाना बनाकर पैसों की मांग करता था। उसकी टीम के अन्य सदस्य खुद को सरकारी अधिकारी बताकर कॉल करते थे ताकि कहानी को विश्वसनीय बनाया जा सके। दिल्ली पुलिस को यह मामला तब पता चला जब एक महिला ने 48,500 रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस जांच में उसके मोबाइल से 100 से अधिक महिलाओं के साथ की गई चैट और कई फर्जी प्रोफाइल्स के सबूत मिले। आरोपी 2019 में भारत आया था और वीजा खत्म होने के बावजूद अवैध रूप से यहां रहकर साइबर ठगी कर रहा था। यह मामला उन खतरों को उजागर करता है जो ऑनलाइन रिश्तों और अनजान व्यक्तियों पर विश्वास करने से उत्पन्न हो सकते हैं। ऐसे मामलों से बचने के लिए जरूरी है कि लोग सतर्क रहें, किसी अनजान व्यक्ति को पैसे न भेजें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत साइबर क्राइम पोर्टल या पुलिस को दें।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button