ChhattisgarhMiscellaneousRegion

नक्सलियों के लिए सीजफायर नहीं, आत्मसमर्पण करने वालों का होगा लाल कार्पेट पर स्वागत: गृहमंत्री विजय शर्मा

Share

रायपुर |
छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के मुद्दे पर प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार नक्सलियों के साथ कोई युद्धविराम (सीजफायर) नहीं करने जा रही है। हां, जो नक्सली हथियार छोड़कर आत्मसमर्पण करना चाहते हैं, उनका लाल कार्पेट बिछाकर स्वागत किया जाएगा।

यह बयान तब आया है जब हाल ही में कुछ नक्सलियों द्वारा कथित रूप से युद्धविराम को लेकर एक पत्र जारी किया गया था। इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस पत्र को भ्रामक बताते हुए सीजफायर से इंकार किया था।


“समय कम है, आगे बढ़ें” – गृहमंत्री विजय शर्मा

गृहमंत्री शर्मा ने कहा कि बस्तर में खून-खराबा बंद करने का जो भाव कुछ नक्सलियों ने जताया है, उसके लिए सरकार तैयार है


शहरी नेटवर्क पर सरकार की नजर

राज्य के शहरी इलाकों में सक्रिय नक्सली नेटवर्क पर बोलते हुए शर्मा ने बताया कि SIA (स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) लगातार निगरानी रख रही है।

“रायपुर और कोरबा जैसे शहरों में नक्सली नेटवर्क बनाने की कोशिशें की जा रही थीं। लेकिन एजेंसियों ने वक्त रहते इन नेटवर्क्स को पकड़ लिया। पूरी प्रोफाइलिंग की जा रही है।”


जनता से सहयोग की अपील

गृहमंत्री ने नागरिकों से अपील की कि यदि उनके पास किराएदार हैं, तो उसकी जानकारी पुलिस को जरूर दें। उन्होंने बताया कि इसके लिए एक पुलिस ऐप भी लॉन्च किया गया है, जहां किराएदारों की जानकारी रजिस्टर की जा सकती है।


नक्सल फंडिंग में 80% की कमी

शर्मा ने दावा किया कि सरकार की सख्त नीति के चलते नक्सलियों की आर्थिक कमर टूट रही है।

“नक्सलियों की फंडिंग में 80 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। उनके पास पैसा बहुत कम बचा है। जल्द ही इसे भी पूरी तरह खत्म किया जाएगा।”


4 अक्टूबर को बस्तर आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

गृहमंत्री शर्मा ने जानकारी दी कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 4 अक्टूबर को बस्तर दौरे पर रहेंगे। वे:

  • विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा
  • मुरिया दरबार
  • और स्वदेशी मेले में हिस्सा लेंगे।
GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button