वीआईपी रोड में अवैध होटल और कैफे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 11 गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी में वीआईपी रोड और आसपास के होटल, बार और कैफे संचालकों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। आधी रात को की गई जांच में 11 संचालकों-मैनेजरों को गिरफ्तार किया गया है, जो नियम-कानून को ताक पर रखकर व्यवसाय चला रहे थे। इनमें से तीन आरोपियों को जेल भेज दिया गया है, जिन्होंने बार-बार समझाने के बाद भी नियमों का उल्लंघन किया था। पुलिस ने 50 से ज्यादा होटल, ढाबा और फार्म हाउस संचालकों को नोटिस जारी कर नियमों का पालन करने को कहा है, जिसमें अवैध नशा, गुमाश्ता एक्ट उल्लंघन और नो पार्किंग एरिया में ग्राहकों की गाड़ियों को खड़ी करवाने जैसी गतिविधियों से दूर रहने की हिदायत दी गई है। इसके अलावा, पुलिस ने गुमाश्ता एक्ट के उल्लंघन पर कई संस्थानों का लाइसेंस निरस्त करने के लिए नगर निगम और जिला प्रशासन को पत्र लिखा है। इस कार्रवाई से अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने और शहर में नियमों का पालन सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है।
