ChhattisgarhMiscellaneousRegionUncategorized
रायपुर: भनपुरी स्थित थिनर फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर

रायपुर। राजधानी रायपुर के भनपुरी इलाके में स्थित बग्गा मशीनरी की थिनर और पेंट फैक्ट्री में रविवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें उठते ही आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और लोग घरों से बाहर निकल आए। घटना खमतराई थाना क्षेत्र की है।
दमकल की टीम मौके पर पहुंची
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। फैक्ट्री में ज्वलनशील पदार्थ मौजूद होने के कारण आग तेजी से फैलती दिखाई दी।
शॉर्ट सर्किट की आशंका
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। हालांकि, घटना के पीछे की सटीक वजह का खुलासा अभी नहीं हो सका है।

कोई जनहानि नहीं
फिलहाल, इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर मौजूद हैं और राहत-बचाव कार्य जारी है।
