ChhattisgarhCrimeMiscellaneousRegion
ऑनलाइन ठगी के खिलाफ दुर्ग पुलिस का एक्शन, तीन म्यूल अकाउंट धारक पकड़े गए

दुर्ग, छत्तीसगढ़।
साइबर अपराध के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही दुर्ग पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। म्यूल अकाउंट (Mule Account) के जरिए ऑनलाइन ठगी में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों ने अपने बैंक खातों को साइबर अपराधियों को उपयोग के लिए उपलब्ध कराया था, जिनमें लाखों रुपये की ठगी की रकम जमा की गई थी।
पुलिस अधीक्षक द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, समन्वय पोर्टल से 26 सितंबर को म्यूल अकाउंट से जुड़े मामलों की सूचना मिलने पर, एसीसीयू और थाना सुपेला पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की।
- गनेश्वर दास मानिकपुरी (25 वर्ष)
- निवासी: कॉन्ट्रेक्टर कॉलोनी, सुपेला
- बैंक: बैंक ऑफ इंडिया, सुपेला शाखा
- खाते में ठगी की राशि: ₹99,700
- कार्रवाई: गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
- अमनदीप सिंह (19 वर्ष)
- निवासी: जवाहर नगर
- खाते में ठगी की राशि: ₹4,36,200
- कार्रवाई: गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
- विवेक अवचट (24 वर्ष)
- निवासी: नेहरू भवन, सुपेला
- खाते में ठगी की राशि: ₹98,000
- कार्रवाई: गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
पुलिस की चेतावनी:
दुर्ग पुलिस ने स्पष्ट किया है कि साइबर क्राइम में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। म्यूल अकाउंट बनाने या अपने बैंक खाते किसी ठग को देने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
