ChhattisgarhCrime
ट्रांसपोर्टर और उसकी माँ की सड़क हादसे में मौत

कोरबा। कोरबा के ट्रांसपोर्टर अमन बाजवा उर्फ तलविंदर सिंह 34 और उनकी मां की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा मध्यप्रदेश के चित्रकूट में बुंदेलखंड नेशनल हाईवे पर हुआ।
अमन बाजवा अपनी मां और मौसा के साथ कार से पंजाब जा रहे थे।इसी दौरान हादसा हो गया । इसमें माँ बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मौसा गंभीर रूप से घायल हो गया।
अमन बाजवा दीपका थाना क्षेत्र के झाबर के निवासी थे और कोयला परिवहन से जुड़े व्यावसायी थे । हादसे की खबर से गेवरा-दीपका क्षेत्र के ट्रक मालिक एसोसिएशन और कोयला व्यवसायियों में शोक का माहौल है।
