ChhattisgarhMiscellaneous

हरदीबाजार, भू विस्थापितों से पूर्व सीएम ने कहा प्रशासन या कंपनी से डरने की बजाय अपने अधिकारों के लिए लड़ें

Share

कोरबा। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हरदी बाजार पहुंचे और भू-विस्थापितों से मुलाकात की। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि उन्हें प्रशासन या कंपनी से डरने की बजाय अपने अधिकारों के लिए लड़ना चाहिए। ग्रामीणों ने बताया कि कोयला कंपनी खदान विस्तार के लिए कई गांवों में जमीन लेने के बाद अब हरदी बाजार को भी अधिग्रहित करना चाह रही है । इसके लिए लगातार इलाके का सर्वे कराया जा रहा है। लेकिन ग्रामीणों के विरोध के कारण इसे रोक दिया गया है।

विस्थापित संगठन के कार्यक्रम में भूपेश बघेल, कटघोरा के पूर्व विधायक बौदराम कंवर और पुरुषोत्तम कंवर ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने अधिकारियों की मनमानी और ग्रामीणों के साथ अन्याय पर सवाल उठाए। सभा के बाद भूपेश बघेल ने कहा कि हरदी बाजार में जो समस्याएँ हैं उनका समाधान करने की बजाय मामला उलझाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भू-विस्थापितों को उनकी जमीन का मुआवजा 2004 के बजाय 2025 के बाजार मूल्य के हिसाब से दिया जाना चाहिए। भूपेश बघेल ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि वे मनमानी करना बंद कर दें। ग्रामीणों से कहा कि कोयला कंपनी से डरने की बजाय उसके खिलाफ लड़ें। उन्होंने यह भी बताया कि साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड भारत सरकार के अधीन आता है और इसके नियमों के तहत विस्थापितों के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button