ChhattisgarhMiscellaneous

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की रजत जयंती: 25 साल पूरे

Share

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने अपनी रजत जयंती मनाई, जिसमें राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जे.के. माहेश्वरी और जस्टिस प्रशांत मिश्रा सहित कई गणमान्य हस्तियों ने भाग लिया। इस अवसर पर जस्टिस माहेश्वरी ने कहा कि न्यायालय इमारतों से नहीं, बल्कि आम जनता को मिलने वाले न्याय से पहचाना जाएगा। उन्होंने कहा कि बेंच और बार एक रथ के दो पहिए हैं, और कर्म ही सच्चा धर्म है। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने कहा कि बीते 25 वर्षों में हाईकोर्ट ने लंबित मामलों को घटाने और न्यायिक ढांचे को सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने भरोसा जताया कि न्यायपालिका पर जनता की आस्था हमेशा अटूट रहेगी और हाईकोर्ट ने 25 वर्षों की यात्रा में न्याय के नए आयाम गढ़े हैं। यह आयोजन न्याय और आस्था के संगम का प्रतीक है, जो आने वाले समय में और भी प्रेरणादायी साबित होगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button