ChhattisgarhCrime
नशे में धुत युवक ने बच्ची को पानी भरे ड्रम में डाला

कोरबा। सीतामणी क्षेत्र में बीते दिनों सूरज मांझी ने नशे की हालात में 7 साल की बच्ची को पानी से भरे ड्रम में डाल दिया। जिसको परिजनों ने समय रहते पानी भरे ड्रम से बच्ची को बाहर निकाल लिया। इस घटना से बस्ती के लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों ने आरोपी सूरज मांझी को पकड़कर जोरदार पिटाई कर दी। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुँची और आरोपी को हिरासत में लिया।
बच्ची की माँ ने बताया कि वह घर पर काम कर रही थी। उसकी बेटी घर के पास दूसरी बच्ची के साथ खेल रही थी। इसी दौरान एक बच्ची आई और बताया कि उसकी बेटी को युवक ने ड्रम में डाल दिया। घटना के बाद दो अन्य युवक वहां से भाग निकले। लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया।
कोतवाली पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
