CrimeMadhya Pradesh

इंदौर में मनचला गिरफ्तार: पता पूछने के बहाने करता था बदतमीजी

Share

इंदौर पुलिस ने एक मनचले युवक को गिरफ्तार किया है, जो राह चलती लड़कियों को एड्रेस पूछने के बहाने रुकवाता था और फिर उनसे बैड टच कर भाग जाता था। आरोपी की पहचान हरिओम बिरला के रूप में हुई है, जो गणेश नगर में रहता है और कपड़ा मार्केट में अकाउंटेंट का काम करता है। पुलिस ने 300 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसने अन्य छात्राओं के साथ भी इस तरह की वारदात की थी, जिससे उसके हौसले बुलंद हो गए थे। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है, जिससे शहर में महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इस घटना के बाद से क्षेत्र में रहने वाली लड़कियों और उनके परिजनों ने राहत की सांस ली है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button