ChhattisgarhMiscellaneous

एनएसएस से होता है व्यक्तित्व का विकास: सविता मिश्रा

Share

नवापारा- राजिम।शासकीय राजीव लोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सविता मिश्रा ने की। विशेष अतिथि राजिम के नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव, जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष सुश्री छाया राही, राजिम नगर पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा चंद्राकर और रिकेश साहू मंडल अध्यक्ष, संजू साहू, धर्मेंद्र ध्रुव, मधु रात्रे, आकाश राजपूत, मधु नथानी, देवकी साहू आदि थे।

संस्था प्रमुख डॉ. सविता मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना मानव-सेवा और सामाजिक जागरूकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि “मानव का मानव के प्रति प्रेम ही एन.एस.एस. का मूल संदेश है।” उन्होंने कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती श्वेता खरे को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।
विशेष अतिथि महेश यादव (अध्यक्ष, नगर पंचायत राजिम) ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य समाज की निस्वार्थ भाव से सेवा करना है। उन्होंने छात्राओं की सक्रिय भागीदारी की सराहना की और पेंडुलम का उदाहरण देते हुए विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य से कभी विचलित न होने की प्रेरणा दी।
सुश्री छाया राही (अध्यक्ष, जनभागीदारी समिति) ने कहा कि शिक्षा को एन.एस.एस. से जोड़कर विद्यार्थियों में सेवा-भावना विकसित की जा रही है, जो विकसित भारत के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगी।
इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। आखिर में सभी अतिथियों को महाविद्यालय परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इसके पहले कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और पूजा-अर्चना से हुआ। सरस्वती वंदना एवं राजकीय गीत का गायन हर्षिता यदु एवं विभा साहू ने किया। इसके बाद समस्त अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर एन.एस.एस. की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती श्वेता खरे ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों, प्रमुख गतिविधियों एवं उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस अवसर महाविद्यालय के शिक्षक एम. एल. वर्मा, डॉ. समीक्षा चंद्राकर, चित्रा खोटे, क्षमा शिल्पा चौहान, डॉ. राजेश बघेल, डॉ.भानु प्रताप नायक, योगेश तारक, मनीषा भोई, आकाश बाघमारे, मुकेश कुर्रे, डॉ. देवेंद्र देवांगन, तामेश्वर मार्कंडेय आदि सहायक प्राध्यापक ,डॉ. सर्वेश कौशिक पटेल, डॉ. ग्रीष्मा सिंह, नेहा सोनी, वाणी चंद्राकर, तृप्ति साहू, हेमचंद साहू, डाहरू सोनकर, डॉ. अश्विनी साहू, तोपचंद बंजारे, प्रदीप टंडन, डॉ. श्रिया शर्मा, निधि बग्गा आदि अतिथि व्याख्याता, सोनम चंद्राकर, सुमन साहू, शुभम शर्मा आदि स्ववित्तीय अतिथि व्याख्याता तथा खुबलाल साहू, वासुदेव धीवर, राहुल सोनकर आदि जनभागीदारी अतिथि व्याख्याता एवं कर्मचारीगण एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक — कमल नारायण, गुनीता साहू, लाला साहू, दिशा शर्मा, नीलम, देवनंदिनी, चित्रेखा साहू, विभा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे। कार्यक्रम का मंच संचालन मुकेश कुर्रे ( सहा. प्राध्यापक वनस्पति शास्त्र) एवं आभार व्यक्त एन. एस. एस. की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती श्वेता खरे ने किया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button