Chhattisgarh
दुष्कर्म मामले में तीन गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में आदिवासी युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 36 घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद सरफराज, नसीम अहमद और जितेंद्र खरे कवर्धा के ही रहने वाले आदतन अपराधी हैं।
गिरफ्तारी और जांच की कार्रवाई:
- पुलिस ने आरोपियों को अटल आवास इलाके से गिरफ्तार किया, जहां वे फरार होने की फिराक में थे।
- आरोपियों को घटनास्थल ले जाकर पूरी वारदात का रिक्रिएशन करवाया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह छवाई स्वयं मौजूद रहे।
- आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने घटना से पहले सिलोशन ट्यूब का नशा किया था और फिर बाइक से पीड़िता का अपहरण कर सुनसान इलाके में ले जाकर दुष्कर्म किया।
आरोपियों की जानकारी:
- मोहम्मद सरफराज: पिता मोहम्मद अयूब, उम्र 21 वर्ष, निवासी डालडापारा, आदर्शनगर, कवर्धा
- नसीम अहमद: पिता नफीस खान, उम्र 25 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 22, एकता चौक, कवर्धा
- जितेंद्र खरे: पिता दिलीप खरे, उम्र 22 वर्ष, निवासी उर्जा पार्क के पास, वार्ड क्रमांक 09, कवर्धा
पीड़िता की शिकायत और पुलिस की कार्रवाई:
- पीड़िता ने साहस दिखाते हुए महिला थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
- पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया था और जनता से भी आरोपियों की पहचान या जानकारी होने पर पुलिस से साझा करने की अपील की थी।
