ChhattisgarhCrime
नाबालिग ने गाड़ी से श्रद्धालु को ठोका, मौत
डोंगरगढ़। डोंगरगढ़ में हुए एक सड़क हादसे में 21 वर्षीय महिमा साहू की मौत हो गई। वह भिलाई से बम्लेश्वरी मंदिर दर्शन करने पैदल डोंगरगढ़ जा रही थी, तभी सोमनी थाने के ग्राम मनकी के पास तेज रफ्तार गाड़ी क्रमांक CG 04 QC 8007 ने उसे टक्कर मार दी।
कार नाबालिग चला रहा था। अपनी रसूख का फायदा उठाते हुए गाड़ी चला रहा था। उसका उद्देश्य अपनी गर्लफ्रेंड को प्रभावित करना था।
पुलिस ने कार जब्त कर वाहन स्वामी रजत सिंह, नयन सिंह, राजू कुमार धुर्वे और नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 106, 61(2), 238 बीएनएस और मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।
