ChhattisgarhCrime
बेमेतरा में युवक की हत्या: सोशल मीडिया विवाद से जुड़ा मामला

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में सतनामी समाज के युवक टार्जन गायकवाड़ (23 वर्ष) की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी नाबालिग है और पास के गांव हरदी का रहने वाला है। हत्या का कारण सोशल मीडिया पर विवाद बताया जा रहा है, जहां आरोपी ने इंस्टाग्राम पर समाज को अपमानित करने वाली पोस्ट की थी।
मृतक के परिजनों और समाज की मांगें:
- मृतक के परिजन को मुआवजा देना
- मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देना
- आरोपी को फांसी की सजा देना
पुलिस की कार्रवाई:
- पुलिस ने आरोपी नाबालिग को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है।
- गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
- पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
