Uncategorized

नशे में धुत हाइड्रा के ड्राइवर ने नेशनल कराटे चैंपियन छात्रा को कुचला, पैदल दंतेश्वरी के दर्शन करने जा रही थी

Share

बीजापुर। दंतेश्वरी माता के दर्शन करने पैदल जा रहे श्रद्धालुओं को एजुकेशन सिटी क्षेत्र में हाइड्रा क्रमांक CG04 MB 1402 ने कुचल दिया। इस घटना में 12वीं की छात्रा और नेशनल कराटे चैंपियन साक्षी नक्का की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। साक्षी नक्का अपने साथियों के साथ पैदल दंतेवाड़ा माता दर्शन के लिए जा रही थी। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार हाइड्रा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इसमें साक्षी की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। जहाँ उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने ड्राइवर शंकर को पकड़ लिया है।
साक्षी नक्का ज्ञानगुड़ी की रहने वाली थी और एकलव्य विद्यालय कन्या आश्रम में कक्षा 12वीं में पढ़ाई कर रही थी। कराटे में उसने राष्ट्रीय स्तर पर चैंपियनशिप जीती थी और बीजापुर की खेल प्रतिभाओं में गिनी जाती थी। यह गाड़ी रायपुर स्थित बाबा कंस्ट्रक्शन जनरल सप्लायर की है और याना एसोसिएट की पाइपलाइन परियोजना में काम कर रहा था। गाड़ी का इंश्योरेंस खत्म हो चुका था। बीजापुर थाना प्रभारी ने बताया कि हाइड्रा और चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है। ड्राइवर और वाहन मालिक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button