ChhattisgarhMiscellaneous

कोयला कामगारों को मिलेगा एक लाख तीन हज़ार बोनस

Share

कोलकाता। कोयला कामगारों के पीएलआर (PLR) यानी बोनस पर 2025 के लिए मुहर लग गई है। स्थायी कामगारों को एक लाख तीन हजार रुपए का बोनस मिलेगा। इसके समझौते पत्र पर हस्ताक्षर भी कर दिए गए हैं और यह राशि 26 सितंबर, 2025 को भुगतान की जाएगी।
कोलकाता के एक होटल में सीआईएल (CIL) के जेबीसीसीआई-XI की मानकीकरण समिति की छठवीं बैठक बीते दिनों शाम 5 बजे शुरू हुई। बैठक में 2024-25 के कामकाज और वित्तीय स्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।

शुरुआत में ठेका श्रमिकों के बोनस पर चर्चा हुई। इसके बाद स्थायी कामगारों के लिए 90,800 रुपए का बोनस प्रस्ताव रखा गया, जिसे यूनियन प्रतिनिधियों ने खारिज कर दिया। एचएमएस और इंटक ने डेढ़ लाख रुपए तक की मांग की। सीआईएल प्रबंधन 98,500 रुपए पर अड़ा रहा, जबकि यूनियन ने 1,30,000 रुपए की मांग की। इस बीच श्रमिक प्रतिनिधियों ने बैठक से दो बार वॉकआउट किया।
आधी रात को तीसरी बार बैठक शुरू हुई और एक लाख तीन हजार रुपए पर सहमति बनी। 2024 में कामगारों को 93,750 रुपए बोनस मिला था, इसलिए 2025 में बोनस राशि में 9,250 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button