आदिवासी युवती से दोस्ती कर गैंगरेप, लोगों ने एसपी का किया घेराव
कवर्धा। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक आदिवासी युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़िता के अनुसार, उसके बॉयफ्रेंड और उसके दो दोस्तों ने उसे शोरूम के पास सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म किया और बाद में बस-स्टैंड के पास छोड़ गए। पीड़िता मंगलवार रात अपने 18 वर्षीय बॉयफ्रेंड के घर रुकी थी। रात 3 बजे विवाद के बाद वह घर से बाहर निकल गई, थोड़ी देर बाद बॉयफ्रेंड भी बाहर आया। उसी समय उसके परिचित दो युवक कार में आए और उसे अपने साथ बैठा ले गए।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके बॉयफ्रेंड और उसके दो दोस्तों ने उसके साथ गैंगरेप किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उनकी पहचान कर जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। पुलिस घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
घटना की खबर फैलते ही सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों से जुड़े लोग अस्पताल पहुंचे और आक्रोशित लोगों ने एसपी की गाड़ी को घेरकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
- एसपी धर्मेंद्र सिंह ने आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
