ChhattisgarhMiscellaneous

बैताल रानी मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा: कलेक्टर

Share

खैरागढ़। विकासखंड छुईखदान के ग्राम पंचायत कुम्हरवाड़ा के आश्रित ग्राम बसंतपुर में स्थित प्राचीन बैताल रानी मंदिर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की कार्ययोजना पर जिला प्रशासन तेजी से काम कर रहा है। कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने मंदिर स्थल का निरीक्षण किया और चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने बताया कि श्रद्धालुओं की धार्मिक आस्था और पर्यटन संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर में आवश्यक सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। मंदिर के पास देवगुड़ी का निर्माण कराया जा रहा है। साथ ही श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के लिए सीमेंट बेंच, शौचालय और अन्य बुनियादी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। मुख्य सड़क से मंदिर तक जाने वाले मार्ग के दोनों ओर पेड़ों का रंग-रोगन और सौंदर्यीकरण कार्य सुनिश्चित किया जाए। इससे आने वाले श्रद्धालुओं को आकर्षक और स्वच्छ वातावरण प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि बैताल रानी मंदिर न सिर्फ आस्था का केंद्र है बल्कि इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने से स्थानीय लोगों को भी रोजगार और आर्थिक लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल, जनपद पंचायत सीईओ रवि कुमार, मनरेगा परियोजना अधिकारी सिद्धार्थ, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button