Chhattisgarh

शराब दुकान शिफ्टिंग का विरोध

Share

भिलाई के खुर्सीपार चौक पर स्थित शराब दुकान को दूसरी जगह शिफ्ट करने का विरोध हो रहा है। स्थानीय लोग और छत्तीसगढ़ क्रांति सेना इस विरोध का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसमें स्कूली छात्र भी शामिल हैं। पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके।

विरोध के कारण:

  • शराब दुकान के आसपास के लोगों ने पहले भी बजरंग दल के साथ मिलकर विरोध किया था।
  • वार्ड में हत्या का मामला सामने आने के बाद आबकारी विभाग ने दुकान हटाने की योजना बनाई।
  • नई जगह भी रहवासी इलाके के पास होने से लोगों को परेशानी हो सकती है।

आबकारी विभाग की भूमिका:

  • जिला आबकारी विभाग ने नेशनल हाईवे से लगे एक दुकान को किराए पर लेकर वहां शराब दुकान खोलने की सहमति दी है।
  • सहायक आबकारी अधिकारी अशोक अग्रवाल ने कहा कि नई जगह के लिए भी लोगों का विरोध है।

पुलिस की तैयारी:

  • स्थिति को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।
GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button