
राघव जुयाल और बॉबी देओल ने हाल ही में एशिया कप 2025 के भारत बनाम बांग्लादेश मैच में शिरकत की, जहां उन्होंने अपनी वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का प्रमोशन किया। इस दौरान, राघव जुयाल ने एंकर संजना गणेशन से मजाक करते हुए कहा, “आखिरी दुनिया एक तरफ, मेरा बुमराह एक तरफ”, जो कि उनके शो के एक डायलॉग का रीक्रिएटेड वर्जन था। संजना गणेशन ने भी इस डायलॉग को दोहराया, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इस मजेदार पल की खास बातें:
- वेब सीरीज का प्रमोशन: राघव जुयाल और बॉबी देओल ने अपनी वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का प्रमोशन करने के लिए मैच में शिरकत की।
- मजेदार डायलॉग: राघव जुयाल ने अपने शो के एक डायलॉग को रीक्रिएट किया, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
- संजना गणेशन की प्रतिक्रिया: संजना गणेशन ने भी इस डायलॉग को दोहराया, जो कि दर्शकों को बहुत पसंद आया।
इस मजेदार पल ने दर्शकों का मनोरंजन किया और सोशल मीडिया पर इसकी काफी चर्चा हुई।
