Chhattisgarh

रायपुर में डिजिटल उत्पादकता संवर्धन और एआई एकीकरण पर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

Share

रायपुर। रायपुर के नवा रायपुर स्थित ट्रिपल-आईटी में डिजिटल उत्पादकता संवर्धन और एआई एकीकरण विषय पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य सरकार के अधिकारियों-कर्मचारियों को आईटी एवं एआई की नवीनतम तकनीकों और अनुप्रयोगों में प्रशिक्षित करना है, ताकि प्रशासनिक कामकाज की गति बढ़ाई जा सके और सरकारी कार्यकुशलता में सुधार लाया जा सके। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को MS Word, Google Docs, Excel और Google Sheets के उन्नत फीचर्स के साथ AI के उपयोग और डेटा मॉडलिंग की ट्रेनिंग दी जा रही है, जिससे वे अपने कार्यों को अधिक प्रभावी ढंग से कर सकें। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव अविनाश चंपावत ने कहा कि कौशल उन्नयन सतत प्रक्रिया है, इससे व्यक्तित्व और कार्यसंस्कृति दोनों ही निखरते हैं। सुशासन और अभिसरण विभाग के सचिव राहुल भगत ने नागरिक केंद्रित शासन में तकनीक की अहम भूमिका पर जोर दिया और कहा कि तकनीक का प्रभावी उपयोग शासन को अधिक पारदर्शी और जिम्मेदार बना सकता है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सामान्य प्रशासन, गृह एवं अन्य विभागों के 100 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए हैं, जो 24 सितंबर से प्रारंभ होकर 25 अक्टूबर 2025 तक चलेगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button