Chhattisgarh

वाड्रफनगर में हॉस्टल अधीक्षिका को भुगतना पड़ा खामियाजा

Share

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के वाड्रफनगर विकासखंड के पशुपतिपुर कन्या आश्रम में अधीक्षिका सुमित्रा सिंह को अपने पति को हॉस्टल में रखने के आरोप में कार्यभार से मुक्त कर दिया गया है। ग्रामीणों ने अधीक्षिका के पति के साथ रहने का वीडियो वायरल किया था, जिसके बाद विभाग ने कार्रवाई की।

कार्रवाई के बाद:

अधीक्षिका सुमित्रा सिंह को उनके मूल संस्था प्राथमिक कन्या आश्रम शाला, पशुपतिपुर में प्रधान पाठक के लिए भारमुक्त कर दिया गया है। उनकी जगह अब शासकीय प्राथमिक शाला कोरवाटोला की सहायक शिक्षक प्रीति सिंह को हॉस्टल की अधीक्षिका का दायित्व सौंपा गया है।

आरोप और कार्रवाई:

ग्रामीणों ने अधीक्षिका पर नियम विरुद्ध पति को हॉस्टल में रखने का आरोप लगाया था। विभाग ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की और अधीक्षिका को कार्यभार से मुक्त कर दिया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button