101 बेटियों के माता पिता और 9 विशिष्ट महिलाओं का नव सृजन मंच करेगी सम्मान
रायपुर। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर नवसृजन मंच बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने इस वर्ष भी बिटिया जन्मोत्सव का आयोजन कर रही है। यह कार्यक्रम 25 सितम्बर को वृंदावन हाल, सिविल लाइन में किया जायेगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कौशल , रोजगार,तकनीकी शिक्षा मंत्री गुरु खुशवंत साहेब होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक भावना वोहरा करेंगी। विशिष्ट अतिथि बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष वर्णिका शर्मा होंगी।
इस दौरान 101 ऐसी बेटियों का सम्मान किया जाएगा। जो 6 माह के अंदर जन्मी है। बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने बेटियों के माता पिता को सम्मान पत्र के साथ बेटियों के उपयोग की वस्तुएं प्रदान की जाएगी । 101 कन्याओं का पूजन आदि शक्ति के रूप में किया जाएगा। बिटिया के जन्म के बाद माता का आहार पोषण कैसा हो इसकी जानकारी आहार विशेषज्ञ द्वारा दी जाएगी। पर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा बेटियों के जन्म से लेकर आजीवन मिलने वाली शासन की योजनाए जैसे नोनी सुरक्षा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना मातृत्व सुरक्षा योजना की जानकारी महिला बाल विकास विभाग द्वारा दी जाएगी और हेल्प डेस्क लगाकर उन्हें कार्यक्रम स्थल में ही जिन योजनाओ से जोड़ा जायेगा। इस मौके पर महिला एवं बाल विकास के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
इस सम्बन्ध में नवसृजन मंच के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ देवाशीष मुखर्जी ने बताया कि संस्था बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने कई वर्षों से यह आयोजन कर रही है। इस कार्य में संस्था के सदस्य अमरजीत सिंह छाबड़ा, कांतिलाल जैन, किशोर महानन्द, राजेश साहू, डा प्रीति सतपथी, मनीषा सिंह, डा रश्मि चावरे, विनय शर्मा, मनोज जैन, नरेश नामदेव डॉ यूलेन्द्र राजपूत, श्रध्दा राजपूत , अंजली , सुनीता पाठक आदि अपना योगदान देते हैं।
