ChhattisgarhPolitics

अभाविप ने उद्यानिकी और वानिकी विश्वविद्यालय इकाई की नई कार्यकारिणी घोषित की

Share

दुर्ग। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, महात्मा गांधी उद्यानिकी और वानिकी विश्वविद्यालय इकाई दुर्ग की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा मंगलवार को विश्वविद्यालय परिसर सांकरा पाटन में की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कार्यकारिणी में दिनेश मनहरे को अध्यक्ष, रमन चौधरी, ऐश्वर्य वैष्णव, खिलेश टेकाम एवं हिमांशु यादव को उपाध्यक्ष, श्रीकांत को मंत्री तथा सुमन, प्रांजल वर्मा, अंकित यादव एवं सौरभ अग्रवाल को सहमंत्री बनाया गया है। उद्यानिकी महाविद्यालय इकाई से अध्यक्ष ओजेश और मंत्री मिथलेश प्रधान, वहीं वानिकी महाविद्यालय इकाई से अध्यक्ष रमन और मंत्री ज्योत्सना एवं विश्वविद्यालय की पूर्ण कार्यकारिणी की घोषणा की गई।
अध्यक्ष दिनेश मनहरे ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विश्वविद्यालय की कार्यकारिणी विश्वविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान, शैक्षणिक वातावरण को बेहतर बनाने और छात्र नेतृत्व को प्रोत्साहित करने में सक्रिय भूमिका निभाएगी। साथ ही वर्षों से लंबित फेलोशिप का समाधान का प्रयास किया जायेगा।

उपाध्यक्ष रमन चौधरी और मंत्री श्रीकांत ने ने संयुक्त रूप से बताया कि विद्यार्थी परिषद हमेशा से छात्र हितों के लिए संघर्षरत रही है। हर समस्या के समाधान का प्रयास किया जायेगा। छात्रों के लिए स्वच्छ वातावरण, बेहतर पुस्तकालय, और नई शिक्षा नीति की जानकारी उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है। उद्यानिकी महाविद्यालय में प्रायोगिक सुविधाएँ और नए लैब उपकरण उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा। वानिकी महाविद्यालय में फील्ड प्रैक्टिकल्स और रिसर्च कार्य को और बेहतर सुविधाएँ दिलाने के लिए सक्रिय रूप से कार्य करेगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button