ChhattisgarhCrime
धर्मांतरण की तैयारी से पथरीपारा में तनाव

कोरबा। वार्ड क्रमांक 19 पथरीपारा इलाके में बीते दिनों देर शाम धर्मांतरण को लेकर हंगामा हो गया। पथरीपारा टावर के पास स्थित एक घर में कुछ पादरियों द्वारा धार्मिक अनुष्ठान और धर्मांतरण की तैयारी की जा रही थीं। इसकी सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच कर विरोध कर प्रदर्शन करने लगे। पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सिविल लाइन थाना पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।देर रात तक माहौल काफी गरम रहा। यहाँ शांति बनाये रखने भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है।
