ChhattisgarhCrime

आधी रात प्रेमिका से मिलने ससुराल पहुंचे प्रेमी की पिटाई

Share

सूरजपुर। विवाहित प्रेमिका से आधी रात मिलने पहुंचे शादीशुदा युवक को पकड़ कर परिजनों ने पिटाई कर दी। लखनपुर थाने के तेलाई कछार निवासी एक युवक देर रात अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पुहपुटरा गांव पहुंचा था। इसी दौरान प्रेमिका के परिजनों ने घर में पकड़ लिया। युवक को रंगे हाथों पकड़कर उसके हाथ-पैर बांध कर जोरदार पिटाई कर दी। दोनों को एक साथ बांधकर रखा गया। इसका वीडियो भी बनाया गया। बताया जा रहा है कि दोनों ही शादीशुदा हैं। इसके बाद भी उनके बीच प्रेम संबंध बने हुए थे। विवाहित होने का बावजूद दोनों मोबाइल पर बातचीत करते थे। इस घटना के बाद गांव में सामाजिक बैठक बुलाई गई, जिसमें निर्णय हुआ कि महिला को उसके प्रेमी के हवाले कर दिया जाए। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुँची थी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button