Chhattisgarh

नारायणपुर के डॉक्टरों की मांग: 9 महीने से नहीं मिला नक्सल क्षेत्र प्रोत्साहन भत्ता, जल्द भुगतान की गुहार

Share

नारायणपुर जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ. हिमांशु सिन्हा ने बताया कि नक्सल क्षेत्र प्रोत्साहन भत्ता (सीआरएमसी) जनवरी 2025 से नहीं मिला है, जिससे डॉक्टरों में आक्रोश है। डॉक्टरों ने सरकार से जल्द भुगतान की मांग की है। उनका कहना है कि राज्य सरकार का दावा है कि काम जल्द से जल्द किया जाता है, लेकिन उनके भत्ते को लेकर यह बात लागू नहीं हो रही है।

वर्तमान स्थिति और समाधान की उम्मीद

नारायणपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) एसएस राज ने डॉक्टरों की समस्या को समझते हुए आश्वासन दिया है कि अक्टूबर-नवंबर में बजट का आवंटन हो जाएगा और एक हफ्ते के भीतर भुगतान कर दिया जाएगा। इस आश्वासन के बाद डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम कार्य फिर से शुरू कर दिया है। डॉक्टरों को उम्मीद है कि जल्द ही उनका लंबित भत्ता मिल जाएगा और वे अपनी सेवाएं सुचारु रूप से प्रदान कर पाएंगे।

डॉक्टरों की मांग और सरकार की जिम्मेदारी

डॉक्टरों का कहना है कि नक्सली क्षेत्र में अपनी सेवाएं देने के लिए उन्हें विशेष भत्ता मिलना चाहिए, जो कि उनकी सेवाओं को और भी बेहतर बनाने में मदद करेगा। सरकार से उनकी मांग है कि जल्द से जल्द उनके भत्ते का भुगतान किया जाए, ताकि वे अपना काम पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कर सकें।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button