Chhattisgarh

मां भवानी मंदिर में कथा व्यास पीठ पर विराजमान हुए जगद्गुरु रामभद्राचार्य

Share

मां भवानी मंदिर प्रांगण में नवनिर्मित मानस मंदिर में आज द्वितीय दिवस की कथा संध्या पर व्यास पीठ पर विराजमान अनंत श्री विभूषित जगद्गुरु पूज्य स्वामी श्री राम भद्राचार्य जी महाराज जी ने अपनी दैनंदिनी सेवा करते हुए मानस मंदिर के गर्भ गृह जहां मां कौशल्या के अंक में विराजमान शिशु राघव को अपने हृदय चक्षु से निहारते हुए अपने दो लाख राम नाम के जप को पूर्ण किए और बड़ी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने शिव जी के विवाह एवं शिव चरित्र पर बड़ी विद्वता पूर्ण व्याख्यान देते हुए यह कौशल्या मां को स्मरण करते हुए यह संदेश दिया कि मानो कौशल्या मैया गुरुजी से कह रही थी कि मैं शिशु राघव जो मेरी गोद में विराजमान है उसे लेकर मैं कैसे कथा में कैसे उपस्थित होऊं अतः गुरुजी ने अग्रिम शारदीय नौ रात्रि पर मंच से सार्वजनिक रूप से यह घोषणा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कह रहे थे महारानी मै मानस मंदिर के भीतर में आपको श्री राम श्रवण कराऊंगा यह सुनकर समस्त श्रोता समाज गदगद हो गए।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button