Chhattisgarh

बस्तर के टीकम तारम को यूथ चेंज मेकर अवॉर्ड

Share

टीकम तारम, चारामा निवासी, ने हाल ही में हरियाणा के करनाल में आयोजित एक भव्य समारोह में यूथ चेंज मेकर राष्ट्रीय अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें इंग्लैंड से वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस सर्टिफिकेट भी प्राप्त हुआ है। यह सम्मान अखिल भारतीय संस्था निफा द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें देश-विदेश से समाजसेवी और गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए थे।

टीकम तारम पिछले आठ वर्षों से समाजसेवा में सक्रिय रूप से शामिल हैं। उन्होंने अब तक 36 बार रक्तदान किया है और उनकी संस्था जयहिंद रक्तदान सेवा समिति के माध्यम से हजारों जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा, वे दुर्घटना पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाने, लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करने और युवाओं को समाजसेवा से जोड़ने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण, पूर्व उद्योग मंत्री शशिपाल मेहता और करनाल की महापौर रेणु बाला गुप्ता सहित जापान, इंग्लैंड और मॉरीशस से आए अतिथियों ने टीकम तारम को सम्मानित किया। टीकम तारम के साथ हेम साहू का भी सम्मान हुआ। जयहिंद रक्तदान सेवा समिति के संरक्षक और समाज के विभिन्न लोगों ने उन्हें बधाई दी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button