साउथ अफ्रीकन छात्र की संदिग्ध मौत से मचा बवाल
रायपुर। एक 22 वर्षीय साउथ अफ्रीकन छात्र सेनजेलवे सिसोनके निकमबुले की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह रायपुर के एक निजी विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए मुंबई से आया था। परिजनों और दोस्तों से संपर्क न होने पर साउथ अफ्रीकन एंबेसी ने दखल दिया और छात्र को आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई।
मौत के कारणों की जांच:
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और छात्र के मानसिक स्वास्थ्य और मौत के कारणों की पड़ताल की जा रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा।
एंबेसी के निर्देश पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र को अस्पताल पहुंचाया था।
मृतक छात्र मानसिक रोग से पीड़ित था और दवाइयां ले रहा था।
मुंबई में उसके अजीबोगरीब हरकतें करते वीडियो वायरल हुए थे।
रायपुर आने से पहले मुंबई एयरपोर्ट पर उसका बैग चोरी हो गया था, जिसमें उसकी दवाइयां थीं।
