Chhattisgarh
कोयला घोटाला: सौम्या चौरसिया की 8 करोड़ की संपत्तियां कुर्क

छत्तीसगढ़ में ACB-EOW ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोयला घोटाला मामले में आरोपी पूर्व सीएम की उपसचिव रही सौम्या चौरसिया की लगभग 8 करोड़ रुपये की 16 अचल संपत्तियों को कुर्क किया है। यह संपत्तियां भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कुर्क की गई हैं, जो राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो द्वारा इस तरह की पहली कार्रवाई है। सौम्या चौरसिया पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है, जिसके तहत उन्होंने लगभग 47 करोड़ रुपये की 45 अचल संपत्तियां अपने करीबी रिश्तेदारों के नाम से खरीदी हैं।
सौम्या चौरसिया की संपत्तियों का विवरण
- लगभग 47 करोड़ रुपये की 45 अचल संपत्तियां अपने करीबी रिश्तेदारों के नाम से खरीदी गईं
- प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पहले ही लगभग 39 करोड़ रुपये की 29 अचल संपत्तियों को कुर्क किया था
- अब ACB-EOW ने लगभग 8 करोड़ रुपये की 16 अचल संपत्तियों को कुर्क किया है
कार्रवाई की प्रक्रिया
- राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने 16 जून 2025 को विशेष न्यायालय में कुर्की करने का आवेदन प्रस्तुत किया था
- विशेष न्यायालय रायपुर ने 22 सितंबर 2025 को 8 करोड़ रुपये की 16 अचल संपत्तियों को अंतरिम कुर्की करने का आदेश पारित किया ¹
