ChhattisgarhCrime
निर्माणाधीन दुकान में अधेड़ की लाश मिली

गरियाबंद। कृषि उपज मंडी के सामने निर्माणाधीन दुकान में अधेड़ की लाश मिली। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।इसकी सूचना पर पुलिस घटना स्थल पहुंची और जांच में जुट गई है। यह घटना कोतवाली थाने क्षेत्र की है। वार्ड नंबर 7 रावणभाठा स्थित आज सुबह कृषि उपज मंडी के सामने अधेड़ व्यक्ति की लाश मिली है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। मृतक की उम्र 50 से 55 साल के बीच की बताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आसपास लोगों से पूछताछ और सीसीटीवी के फुटेज को चेक कर रही है।
