Chhattisgarh
कवर्धा विवाद पर दीपक बैज ने घेरा विजय शर्मा को

छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कवर्धा में दो पक्षों के बीच विवाद पर सरकार और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा को घेरा है। बैज ने कहा कि कवर्धा जिला गृहमंत्री विजय शर्मा का क्षेत्र है, और विवाद के समय सरकार और गृहमंत्री को दोनों पक्षों से संवाद करना चाहिए था। उन्होंने आरोप लगाया कि दो समुदायों को लड़ाना बीजेपी का एजेंडा बन गया है।
दीपक बैज के बयान
- जीएसटी पर बीजेपी की आलोचना: बैज ने कहा कि बीजेपी जीएसटी को लेकर गुणगान कर रही है, लेकिन उन्होंने ही कोरोना काल में पेट्रोल की एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई और जीएसटी से जनता को लूटा।
- कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान: बैज ने कहा कि विजय शर्मा को कांग्रेस की चिंता छोड़कर कवर्धा की कानून-व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए।
- ननकी राम कंवर की चिट्ठी: बैज ने कहा कि बीजेपी के नेताओं को कांग्रेस की ज्यादा चिंता है, और ननकी राम कंवर की चिट्ठी से साफ है कि बीजेपी अंदरूनी खेमों से जूझ रही है।
विजय शर्मा के बयान
- दीपक बैज पर पलटवार: विजय शर्मा ने कहा कि दीपक बैज को कांग्रेस की चिंता नहीं करनी चाहिए, बल्कि उन्हें कवर्धा की कानून-व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए।
- नक्सलवाद पर बयान: विजय शर्मा ने कहा कि नक्सलवाद के मुद्दे पर सरकार और गृह विभाग को एक साथ बैठकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी चाहिए ¹ ².
