ChhattisgarhCrime

ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर गौ तस्करों के चंगुल से गौ माता को बचाया

Share

कोरबा। पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायत घुंचापुर के आश्रित ग्राम भुजनकछार में बीते दिनों ग्रामीणों ने गौ तस्करों की गाड़ी क्रमांक सीजी 14 एमएफ 1374 को पकड़ा। इसमें 100 से अधिक गायें भरी हुई थी। उसमे से 12 गायों की दम घुटने से मौत हो गई थी। इस दौरान गाड़ी का ड्राइवर मौके से भाग निकलने में कामयाब रहा। इसकी सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान पास के जंगलों में भी रस्सियों से बंधी हुई बड़ी संख्या में गायें पाई गई। ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से जिले में गौ तस्कर सक्रिय हैं। गौ तस्करी का अवैध कारोबार चल रहा है। कई बार शिकायत के बाद भी प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। ग्रामीणों ने गौ तस्करों को गिरफ्तार कर सख्त सजा देने की मांग की है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button