New DelhiPolitics

आतिशी का दावा , खुलासा रोकने के लिए हो रही ईडी की छापेमारी

Share

ED Raids: एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानि ED मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव और आम आदमी पार्टी से जुड़े अन्य लोगों के आवास सहित लगभग 10 स्थानों पर छापेमारी कर रही है. आम आदमी पार्टी ने ये दावा किया है.

दिल्ली सरकार की मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता अतिशी ने पार्टी नेताओं के घर ईडी की रेड के बीच एजेंसी पर बड़ा हमला बोला है. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दिल्ली सरकार की मंत्री ने कहा कि बहुत जल्द ईडी को लेकर बड़ा खुलासा करेंगी. पीसी में आतिशी ने दावा किया है कि ईडी ने गवाहों से दबाव में बयान दर्ज करवाया गया.

ED की छापेमारी पर AAP नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, “AAP नेताओं और AAP से जुड़े लोगों के खिलाफ ED की छापेमारी चल रही है. AAP कोषाध्यक्ष और सांसद एनडी गुप्ता, अरविंद केजरीवाल के पीए और अन्य के आवास पर छापेमारी चल रही है. भाजपा केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से हमारी पार्टी को दबाना चाहती है लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि हम डरेंगे नहीं.”

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, ”पिछले 2 साल से AAP नेताओं को धमकियां दी जा रही हैं. इस तथाकथित शराब घोटाले के नाम पर किसी के घर छापेमारी होती है, किसी को समन मिलता है और किसी को गिरफ्तार किया

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button