Chhattisgarh
रेलवे ने की बड़ी कार्रवाई: एसएसई और मेट निलंबित

रायपुर। पोरबंदर-शालीमार हापा एक्सप्रेस के रेलडाली से टकराने के मामले में रेलवे ने बड़ी कार्रवाई की है। एसएसई प्रदीप मिंज और मेट संतराम को निलंबित कर दिया गया है। यह घटना शुक्रवार को जयरामनगर और लटिया के बीच हुई, जब ट्रेन चालक ने आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन ट्रेन रेलडाली से टकरा गई। जांच में पाया गया कि मेट संतराम की लापरवाही के कारण घटना हुई और एसएसई प्रदीप मिंज के दिशा-निर्देश पर संतराम काम कर रहा था। आगे की जांच के बाद कुछ और अधिकारी और कर्मचारी कार्रवाई की जद में आ सकते हैं।
