भूपेश बघेल का भाजपा पर कटाक्ष: ननकीराम कंवर के पत्र पर उठाए सवाल

रायपुर। पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर के पत्र पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा नेता कांग्रेस के बारे में बड़ी टिप्पणी करते हैं, लेकिन अब भाजपा में वरिष्ठ नेता की स्थिति क्या है? उन्होंने ननकीराम कंवर के उस पत्र का जिक्र किया, जिसमें कंवर ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को कोरबा कलेक्टर को हटाने की मांग की है और तीन दिन के भीतर नहीं हटाने पर शासन-प्रशासन के खिलाफ धरना देने की चेतावनी दी है ।
भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा नेता अक्सर कांग्रेस की आलोचना करते हैं, लेकिन उनकी अपनी पार्टी में वरिष्ठ नेताओं की स्थिति अच्छी नहीं है। उन्होंने ननकीराम कंवर के साथ राज्यपाल और कलेक्टर के संबंधों का उदाहरण देते हुए कहा कि हमने पहले भी देखा है कि कैसे ननकीराम कंवर को खड़े रहना पड़ा था, जबकि राज्यपाल और कलेक्टर बैठे हुए थे। अब देखना होगा कि ननकीराम कंवर के अल्टीमेटम पर क्या बयान देते हैं।
इसके अलावा, भूपेश बघेल ने जीएसटी 2.0 को लेकर कहा कि गलत जीएसटी लगाकर देश को 8 साल लूटा गया है और आम जनता की आय सीमित हुई है। उन्होंने कहा कि पहले जो भाषण दिए गए थे, वही अब भी दिए जा रहे हैं, लेकिन महंगाई अभी भी नहीं घट रही है।
वहीं, बिहार में गौ हत्या और गौ तस्करी के मुद्दे पर भूपेश बघेल ने कहा कि 2014 में बीफ निर्यात में भारत 9वें स्थान पर था, लेकिन अब दूसरे स्थान पर आ गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा बीफ निर्यातकों से अरबों रुपये चंदा लेती है और गौ माता के नाम पर वोट और गौ हत्यारे से नोट लेती है।
भूपेश बघेल पटना में होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी की विस्तारित बैठक में शामिल होंगे, जिसमें छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू और फूलोदेव नेताम भी शामिल होंगे। यह बैठक महत्वपूर्ण है क्योंकि बिहार में चुनाव भी है और वोट चोरी को लेकर राहुल गांधी ने 16 दिन यात्रा की है।
