कलेक्टर को नहीं हटाने पर अपने ही सरकार के खिलाफ देंगे धरना वरिष्ठ भाजपा नेता कँवर

कोरबा। ननकी राम कंवर, पूर्व गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता ने अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठने का एलान कर दिया है। उनका आरोप है कि कोरबा कलेक्टर अजित बसंत हिटलर की तरह काम कर रहे हैं और भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। उन्होंने कलेक्टर पर सैकड़ों भ्रष्टाचार के मामले करने का आरोप लगाया है और कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री निवास के एक सचिव का संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने कलेक्टर को हटाने सरकार को तीन दिनों का समय दिया है। उसके बाद वे धरने पर बैठेंगे। उन्होंने कहा कि उनके समर्थको को परेशान किया जा रहा है।
उन्होंने कलेक्टर अजित बसंत पर 40000 स्व-सहायता समूह की महिलाओं के साथ अरबों रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है, लेकिन किसी भी पीड़िता को कोई सहयोग या मदद नहीं की गई। मालगांव और रलिया में करोड़ों रुपये का फर्जी मुआवजा प्रकरण बनवाया गया,जिसके दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। बालको को निजी लाभ दिलाने के लिए खनिज न्यास के 29 करोड़ रुपये का उपयोग किया गया। जिले में रेत चोरी और राखड़ परिवहन धड़ल्ले से किया जा रहा है। ननकी राम कंवर ने केंद्र सरकार को शिकायत की थी, जिस पर केंद्र ने जांच के लिए मुख्य सचिव और सचिव खनिज को पत्र भेजा, लेकिन राज्य सरकार ने कोई संज्ञान नहीं लिया। अब कंवर ने 3 दिनों के भीतर कलेक्टर को हटाने की मांग की है, अन्यथा वे शासन प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठेंगे। उन्होंने भाजपा प्रदेश संगठन, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय, सहित पुलिस मुख्यालय रायपुर को आज नोटिस भेज कर जानकारी दे दी है ।
