ChhattisgarhCrime
नहर किनारे युवक की लाश मिली
बालोद। गुरूर थाने के कोलिहामार गांव में आज सुबह नहर किनारे एक युवक की लाश मिली। इसकी सूचना मिलते ही गुरूर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान फागुनदहा गांव निवासी पुष्पेंद्र साहू 27 के रूप में की गई। शुरूआती जाँच में पता चला है कि युवक ने जहरीला पदार्थ सेवन किया था। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि मौत के कारण का पता पोस्टमार्टम के बाद ही चलेगा।
गुरूर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। मृतक के परिवारजनों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि युवक ने किन परिस्थितियों में ऐसा कदम उठाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
