पूर्व आईएएस शुक्ला के लिए ईडी ने माँगा 28 दिन का रिमांड

रायपुर। नान घोटाले में पूर्व मुख्य सचिव और रिटायर्ड आईएएस अधिकारी आलोक शुक्ला आज तीसरी बार ईडी की विशेष कोर्ट में सरेंडर के लिए पहुंचे। जहां सरेंडर आवेदन स्वीकार होने के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा भी जल्द गिरफ्तार हो सकते हैं।
गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को ईडी रिमांड पर सौंपेगी। ईडी ने आलोक शुक्ल के लिए 28 दिन का रिमांड माँगा है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार इस मामले में पूरी कार्रवाई विधिवत होगी।
ईडी के वकील सौरभ पांडे ने बताया कि आलोक शुक्ला आज कोर्ट में सरेंडर करने पहुँचे थे। आलोक शुक्ला उस वक्त नान के चेयरमैन थे। नागरिक आपूर्ति निगम में अनिल टुटेजा भी सचिव के पद पर थे। अनिल टुटेजा की भी संलिप्तता नान घोटाले में पाई गई थी। चूंकि अनिल टुटेजा पूर्व से जेल में हैं, इसलिए आज सुबह न्यायालय में प्रोडक्शन वारंट का आवेदन किया गया था। अनिल टुटेजा को कोर्ट में पेश किया जाएगा। सभी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
