छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: 2 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच सोमवार सुबह से मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है, जिनमें से एक की पहचान सुक्कु हेमला पेद्दाकोरमा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून के डिप्टी कमांडर के रूप में हुई है, जिस पर दो लाख रुपये का इनाम था। मारे गए दूसरे नक्सली की पहचान रघु हपका के रूप में हुई है, जो गंगालूर एरिया की तलाशी में शामिल था और उस पर पांच लाख रुपये का इनाम था।
मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक AK-47 राइफल, एक बीजीएल लांचर और विस्फोटक सामग्री बरामद की है। सुरक्षाबलों का कहना है कि दोनों माओवादियों की शिनाख्त की प्रक्रिया चल रही है और ऑपरेशन पूरी तरह से खत्म होने के बाद ही विस्तृत जानकारी मिल पाएगी।
गृह मंत्री अमित शाह का लक्ष्य मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करना है, और इस मुठभेड़ को उसी दिशा में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। सुरक्षाबल लगातार नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन चला रहे हैं और इस मुठभेड़ में भी उनकी सक्रियता और सटीक रणनीति का परिणाम दिखा है।
