New Delhi

जीएसटी दरों में कटौती पर नेताओं की प्रतिक्रियाएं

Share

शहजाद पूनावाला, प्रवीण खंडेलवाल और सीआर केसवन- India TV Hindi

नई दिल्ली। जीएसटी दरों में कटौती पर नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इसे दिवाली से पहले देश के लिए एक बड़ा तोहफा बताया और कहा कि इससे रोटी-कपड़ा-मकान की कीमतें कम होंगी। उन्होंने कहा कि यह सुधार किसानों, युवाओं, महिलाओं और हर वर्ग के लोगों के लिए फायदेमंद होगा। भाजपा सांसद और CAIT महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को कर प्रणाली को समझने की जरूरत है और ये सुधार ‘बचत उत्सव’ के रूप में मनाया जाना चाहिए। दिल्ली से भाजपा सांसद योगेंद्र चंदौलिया ने कहा कि पीएम मोदी ने दुकानदारों का सिरदर्द खत्म कर दिया है और कई चीजें सस्ती हो जाएंगी, जिससे आम लोगों को फायदा होगा और महंगाई नियंत्रण में आएगी। हैदराबाद से भाजपा नेता सीआर केसवन ने जीएसटी सुधारों को सहकारी संघवाद और संसदीय लोकतंत्र की बड़ी जीत बताया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के स्वदेशी क्रांति के आह्वान ने जीएसटी को नया आयाम दिया है। उन्होंने कहा कि ये सुधार हर वर्ग के लोगों को सशक्त बनाएंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button