Chhattisgarh

गृहमंत्री के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल

Share

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में युवा कांग्रेस और एनएसयूआई ने गृहमंत्री विजय शर्मा के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार भ्रष्टाचार, शिक्षा घोटाले और पुलिस की पक्षपातपूर्ण भूमिका में शामिल है। प्रदर्शनकारियों ने गृहमंत्री का पुतला दहन कर अपनी मांगें रखीं, जिनमें झूठे मुकदमे वापस लेने, शिक्षा घोटाले की जांच और पुलिस और प्रशासन की तटस्थता सुनिश्चित करने की मांग शामिल है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार अपनी असफलताओं को छुपाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज करा रही है और लोकतांत्रिक आवाज को दबा रही है। इसके अलावा, उन्होंने शिक्षा घोटाले और फर्जी डिग्री रैकेट के आरोप भी लगाए हैं और मांग की है कि इसकी पारदर्शी और स्वतंत्र जांच होनी चाहिए। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ संघर्ष जारी रखेंगे और अपनी मांगों को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इसके अलावा, उन्होंने सरकार से मांग की है कि वह अपनी नीतियों में बदलाव करे और जनता की समस्याओं का समाधान करे। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे सरकार के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे और अपनी मांगों को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button