Chhattisgarh
वीआईपी रोड वन वे: हादसों और जाम से बचाव के लिए बड़ा कदम

वीआईपी रोड पर बढ़ते सड़क हादसों और जाम की समस्या को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। 22 सितंबर से वीआईपी रोड के मध्य मार्ग को वन वे किया जा रहा है, जिससे हादसों पर रोक लग सके और एयरपोर्ट जाने वालों को जाम से बचाया जा सके।
नए नियम:
- मध्य मार्ग वन वे होगा
- दोनों ओर की सर्विस रोड का उपयोग एयरपोर्ट की ओर से आने वाले वाहन कर सकेंगे
- रांग वे डिटेक्शन कैमरे से ई-चालान की कार्रवाई होगी
- आदेश की अवहेलना करने पर 2500 रुपये जुर्माना लगेगा
क्यों लिया गया फैसला?
- वीआईपी रोड पर 20 माह में 55 सड़क हादसे हुए, जिसमें 16 लोगों की मौत और 59 लोग घायल हुए
- एयरपोर्ट जाने वालों को जाम में फंसना पड़ता है, खासकर शादी-ब्याह और अन्य समारोह के दौरान
कैसे होगी निगरानी?
- सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी
- नियम तोड़ने पर ई-चालान भेजकर कार्रवाई की जाएगी
