ChhattisgarhMiscellaneous
चिरमिरी में बंदरों का आतंक, 35 को गुरु घासीदास पार्क में छोड़ा

मनेंद्रगढ़। चिरमिरी क्षेत्र के लोग बंदरों से बहुत परेशान हैं। यहाँ बंदरों का आतंक है। लोगों ने इसकी शिकायत स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से की। उन्होंने मनेंद्रगढ़ के डीएफओ मनीष कश्यप को अभियान चलाने के निर्देश दिए थे।
वन विभाग की टीम ने 35 बंदरों को पकड़कर गुरु घासीदास पार्क में छोड़ा है। इससे नगरवासियों को राहत मिली है। डीएफओ मनीष कश्यप कहा कि किसी भी वन्य जीव को नुकसान पहुंचाए बिना यह अभियान चलाया जा रहा है। वन्य जीव भी प्रकृति का हिस्सा हैं और उनका संरक्षण करना विभाग की जिम्मेदारी है।
